उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज हत्याकांड : दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, हत्यारों का पता बताने वालों को मिलेगा इनाम - prayagraj latest news

प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. 48 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी पुलिस को अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. हत्यारों के बारे में जानकारी देने वालों के लिए इनाम भी घोषित किया गया है.

प्रयागराज हत्याकांड
प्रयागराज हत्याकांड

By

Published : Apr 25, 2022, 9:51 AM IST

प्रयागराज: थरवई थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या की सनसनी खेज वारदात के दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है. दिल दहला देने वाली वारदात को हुए 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस किसी खास नतीजे पर नहीं पहुच सकी है. पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ ही एसटीएफ की टीम भी मामले की पड़ताल में लगी है. किसी को भी घटना को लेकर कुछ खास सफलता नहीं मिल पायी है.

पुलिस अब तक दर्जन भर से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है, लेकिन घटना से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है. घटना के दूसरे दिन परिवार के एक सदस्य सुनील ने पुलिस को एक नई जानकारी दी, लेकिन उसमें भी पुलिस को कुछ ज्यादा जानकारी नहीं हासिल हो सकी. बहरहाल, पुलिस की तमाम टीमें आसपास रहने वाले घुमंतू किस्म के लोगों का भी पता लगा रही हैं.

शनिवार को थरवई थाना क्षेत्र के खेवनपुर गांव में पशुओं का कारोबार करने वाले राजकुमार यादव और उनकी पत्नी, बेटी, बहू के साथ ही दो साल की मासूम पोती की हत्या कर दी गई थी. पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने के बाद कातिलों ने घर के कमरे में आग भी लगा दी थी. इसके साथ ही वहां गैस सिलेंडर भी रख दिया था, जिससे कि पूरा घर धमाके में उड़ जाए.

किसी राहगीर ने आग को देखकर पुलिस को जानकारी दे दी. इससे मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझवाने के साथ ही सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, जल्दबाजी में शवों को मौके से हटाने को लेकर भी इलाके के लोगों ने आक्रोश जताया था. उनका आरोप था कि पुलिस ने बिना फॉरेंसिक जांच के ही मौके से शवों को हटवा दिया था. इस वजह से लोग नाराज थे और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे थे.

राजकुमार यादव के बेटे सुनील ने घटना के दूसरे दिन पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी पत्नी के अपने एक रिश्तेदार से नजदीकी संबंध थे. यह जानाकरी होने पर उसका पत्नी से वाद-विवाद भी हुआ था. इसके बाद उसने पत्नी का मोबाइल ले लिया था. कुछ महीने पहले जब पत्नी घर में अकेली थी तो वही युवक उससे मिलने पहुंचा था. इस पर उसकी मां ने टोका था. उस युवक ने उन्हें मारने की धमकी दी थी.

हालांकि, इस बात का जिक्र सुनील ने एफआईआर में नहीं किया और न ही उस युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. इस वजह से पुलिस अब बयान के आधार पर एक टीम को इस एंगल पर जांच के लिए लगा चुकी है. इसके साथ ही उसी रात इलाके में आईं दो बारातों में आने वालों की भी पुलिस कुंडली खंगाल रही है, क्योंकि बारात में आए कुछ लोग रात में मृतक के घर के पीछे लगे हैंडपंप से पानी पीने गए थे. इस वजह से पुलिस बारात का वीडियो और फोटो से भी कुछ सुराग हासिल करने का प्रयास कर रही है.

राजकुमार यादव को परिवार सहित मौत के घाट उतारने की इस घटना के पीछे पुलिस को कोई ठोस वजह नहीं मिल सकी है. अब पुलिस पब्लिक से ही सुराग की उम्मीद लगाए हुए है. इसके लिए पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है. एसएसपी की तरफ से इस मामले से जुड़े किसी सुराग को बताने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है.

पुलिस को उम्मीद है कि शायद इनाम की राशि के लिए ही कोई व्यक्ति सामने आकर घटना से जुड़ी कोई जानकारी साझा कर दे, क्योंकि पुलिस घटनास्थल और आसपास बीते दो दिनों से लगातार सुरागकशी में लगी हुई है. पुलिस को घटनास्थल से जुड़ा कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है. यही कारण है कि मामले की जांच कर रही पुलिस की तमाम टीमें हवा में तीर चला रही हैं.

यह भी पढ़ें:Lakhimpur Kheri Case: सलाखों के पीछे पहुंचा मंत्री पुत्र मोनू तो बोले अन्नदाता, अब जगी न्याय की आस...

प्रयागराज में हुई इस वारदात को लेकर सभी विपक्षी दल सरकार को घेरने में जुट गए हैं. घटना के बाद सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही पश्चिम बंगाल की पार्टी टीएमसी के सांसद व विधायक भी दुख जताने प्रयागराज पहुंच गए. वहीं शिवपाल यादव घटना वाले दिन शनिवार को ही मृतक परिवार के सदस्य से मिलकर शोक व्यक्त कर चुके थे. इसके साथ ही दूसरे राजनीतिक दल भी इस घटना के जरिए योगी राज में कानून-व्यवस्था को बदहाल बताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं.

दो दिन से लगातार राजनीतिक दलों के नेता परिवार के सदस्य सुनील यादव से मिलकर सांत्वना व्यक्त कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद सीएम योगी ने भी मामले की जांच के लिए अफसरों को निर्देश दिया था और जल्द घटना को अंजाम देने वालों का पता लगाकर उन्हें सजा दिलाने के लिए कहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details