प्रयागराजः माफियाअतीक अहमद (mafia ateeq ahmed) के साथ ही प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) अब उसके छोटे बेटे के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है. दिसंबर 2021 में अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के साथ ही 9 नामजद और 6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में अली अहमद फरार चल रहा था. लेकिन 30 जुलाई को अली अहमद ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया था. लेकिन उसके साथी फरार चल रहे हैं.
माफिया अतीक के बेटे अली के फरार साथियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
माफिया अतीक अहमद (mafia ateeq ahmed) के साथ उसके दोनों बेटे और भाई भी विभिन्न जेलों में बंद हैं. पुलिस अब अतीक अहमद और उसके बेटों के लिए काम करने वाले लोगों पर शिकंजा करने की तैयारी कर रही है.
संपत्ति की कुर्की होती देख दोनों बेटों ने किया सरेंडर
आईजी का कहना है कि अतीक अहमद का एक बेटा करीब चार साल से फरार था. जबकि दूसरा बेटा भी सात महीने से अधिक समय से फरार चल रहा था. जिसके बाद अगस्त महीने में पुलिस ने दो सप्ताह के अंदर अतीक अहमद की 101 करोड़ रुपये की चार संपत्तियों को कुर्क किया है. बाहुबली की अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई होती देख उसके दोनों बेटों ने सरेंडर कर दिया है.
यह भी पढ़ें- आतंकी सबाउद्दीन के घर पहुंची एटीएस, परिजनों और पड़ोसी युवक से की पूछताछ