उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा, जानिए क्या है मामला ? - protest in magh mela

माघ मेले में मुंडन कराकर प्रतियोगी छात्रों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन. मुंडन कराने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा.

माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा
माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

By

Published : Jan 20, 2022, 9:27 PM IST

प्रयागराज :संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में गुरुवार को मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पकड़े गए छात्र यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा के प्रतियोगी हैं. छात्रों का कहना है कि यूपी लोक सेवा आयोग की सीबीआई जांच का कोई नतीजा नहीं निकला है. इसलिए नौकरी न मिलने के विरोध में उन्होंने मुंडन कराया है. मुंडन करा रहे 3 छात्रों व एक नाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

दरअसल, यूपी लोक सेवा आयोग के प्रतियोगी छात्रों ने कुछ दिन पूर्व ऐलान किया था कि वह माघ मेला में संगम तट पर सर मुंडवाकर और पिंडदान करके सरकार का विरोध करेंगे. पूर्व में बनाए गए इस प्लान के मुताबिक छात्र गुरुवार को मुंडन कराने पहुंचे थे. छात्रों के मुंडन कराने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी छात्रों को हिरासत में लेकर थाने ले गई.

माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



छात्रों ने लगाया तानाशाही का आरोप
सर मुंडवाकर विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि वह सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताना चाहते थे. छात्रों ने बताया कि मुंडन कराने आए सभी छात्रों ने मेला व कोविड गाइडलाइन का पूरा पालन किया है. इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार छात्रों को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन भी नहीं करने दे रही है. सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए तानाशाही कर रही है.

माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

वहीं पुलिस इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि छात्र बिना परमिशन लिए सरकार का विरोध कर रहे थे. मेला क्षेत्र में सर मुंडवाने के लिए किस तरह की इजाजत लेनी होती है, इस सवाल के जवाब में इंस्पेक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया और खिसक लिए. माघ मेला क्षेत्र में जिस स्थान पर पुलिस ने छात्रों को पकड़ा है, उसके आसपास लगी चुनाव प्रचार वाली होर्डिंग आचार संहिता का उलंघन कर रही थी.

माघ मेले में मुंडन करा रहे छात्रों को पुलिस ने पकड़ा

इसे पढ़ें- 26 साल में पहली बार सांसद बने थे अखिलेश, अब पिता मुलायम की सियासी विरासत हासिल करने उतरेंगे...

ABOUT THE AUTHOR

...view details