प्रयागराज: खुल्दाबाद थाना प्रभारी विनीत सिंह को रात्रि गस्त के दौरान प्रयागराज रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 12:30 बजे कुछ महिलाएं और बच्चे दिखाई दिए. इस समय शीत लहर चल रही है. ऐसे में महिला कांस्टेबिल को उनके पास भेजा गया. पूछने पर उन्होंने बताया कि हम लोग बाहर से आये हैं. ट्रेन सुबह आयेगी. रात रुकने के लिए कोई जगह तलाश रहे है. हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि होटल ले सके.
प्रयागराज में गरीब मुसाफिरों को पुलिस ने पहुंचाया रैन बसेरा
यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने सर्दी में परेशान हो रहे गरीब मुसाफिरों को रैन बसेरा पहुंचाया. जिससे मुसाफिरों ने राहत की सांस ली और उनका आभार प्रकट किया.
प्रयागराज पुलिस
इस पर थाना प्रभारी ने उन्हें सकुशल रैन बसेरे में पहुंचाया. जिससे उन्होंने ने राहत की सांस ली और थाना प्रभारी विनीत सिंह का आभार प्रकट किया. खुल्दाबाद थाना प्रभारी विनीत सिंह ने बताया कि गरीब मुसाफिर इस भीषण ठंड में परेशान हालात में दिखे. फिलहाल देर रात इन सभी को रैन बसेरा पहुंचा दिया गया है.