प्रयागराज:जिले के करेली थाना क्षेत्र के दक्षिणी शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में घंटों का समय लग जाता है. स्थानीय पुलिस की माने तो दुकानदारों से कई बार बाहर रोड पर रखे सामानों को हटाने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को ट्रैफिक क्षेत्राधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की.
शहर में चलाया जा रहा अभियान
जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी शुभम टोडी के नेतृत्व में और करेली पुलिस की टीम ने असगरी मार्केट तिराहा से मुस्तफा कॉम्पलेक्स नुरुल्लाह रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इसके साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों में यातायात नियमों का पालन कराने के लिये अभियान भी चलाया गया.