उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने चलाया अभियान - prayagraj latest news

यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को जिले के कई हिस्सो में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. इस क्रम में ट्रैफिक क्षेत्राधिकारियों ने शहर का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी.

अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान.
अतिक्रमण हटाने के लिए चलाया अभियान.

By

Published : Nov 20, 2020, 5:18 PM IST

प्रयागराज:जिले के करेली थाना क्षेत्र के दक्षिणी शहर के कई हिस्सों में अतिक्रमण होने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में घंटों का समय लग जाता है. स्थानीय पुलिस की माने तो दुकानदारों से कई बार बाहर रोड पर रखे सामानों को हटाने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन स्थिति जस की तस ही बनी हुई है. इस पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को ट्रैफिक क्षेत्राधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की.

शहर में चलाया जा रहा अभियान

जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक क्षेत्राधिकारी शुभम टोडी के नेतृत्व में और करेली पुलिस की टीम ने असगरी मार्केट तिराहा से मुस्तफा कॉम्पलेक्स नुरुल्लाह रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. इसके साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों में यातायात नियमों का पालन कराने के लिये अभियान भी चलाया गया.

महिलाओं को सिखाया पाठ

इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. 15 अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का धारा 34 के अन्तर्गत चालान काटा गया. वहीं बाकी दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके साथ ही महिलाओं को यातायात नियमों का भी पालन करने की हिदायत दी गई.

रोड किनारे खड़ी गाड़ियां और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों लोगों को भी नहीं छोड़ा गया. उन गाड़ियों में लगी एल काली फिल्म हटाई गई और बड़ी संख्या में नम्बर प्लेट, प्रेशर हॉर्न, ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट लगाए हुए व्यक्तियों का चालान काटा गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी चौराहे पर यातायात नियमों का पालन कराते हुए नजर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details