उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 लड़के सहित 2 लड़किया गिरफ्तार - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से दो लड़कों और दो लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

By

Published : Nov 26, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:18 PM IST

प्रयागराज: नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानस नगर इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने छापा मारकर खुलासा किया. सूचना के आधार पर नैनी पुलिस ने नैनी क्षेत्र के एडीए कालोनी के मानस नगर, पीएसी कालोनी गेट के पास एक किराए के घर में अरसे से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो लड़कों और दो लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़.

एजेंट के माध्यम से चल रहा था सेक्स रैकेट
सर्किल ऑफिसर सच्चिदानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से चल रहे पूरे रैकेट को एक एजेंट के माध्यम से संचालित किया जा रहा था. सूचना के आधार पर पुलिस की छापेमारी के दौरान दो लडकियां गिरफ्तार की गई हैं, जो बिहार की बताई जा रही हैं. दो गिरफ्तार लड़के झारखंड के रहने वाले हैं. पुलिस अधिकारियों को अंदेशा है कि पकड़े गए रैकेट में देशभर से ऑन डिमांड लड़कियों की सप्लाई की जाती थी. पुलिस ने कमरे से कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं, जिसमें हुक्काबार से लेकर नशीली टेबलेट शामिल है. पुलिस मामले से जुड़े हुए अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Nov 26, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details