प्रयागराजः योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी के तहत सोमवार को पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के खास शूटर जुल्फिकार अली उर्फ तोता की 50 लाख की संपत्ति कुर्क की गई. माफिया अतीक और उसका भाई जेल में बंद है. दोनों भाइयों के गुर्गों के खिलाफ पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले दिनों अशरफ की कोरोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी.
अपराधियों के खिलाफ कसा शिकंजा
योगी प्रशासन ने करीब साल भर में अतीक और अशरफ के 30 से ज्यादा करीबियों के अवैध रूप से बने मकानों को भी ढहाया जा चुका है. पुलिस के मुताबिक शूटर तोता धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी मोहल्ले का रहने वाला है. वो पूर्व सांसद और माफिया अतीक का खास शूटर था. अतीक के इशारे पर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देता था. माफिया के संरक्षण में रहकर तोता ने अपराध के बल पर अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है.
अतीक के शूटर तोता के खिलाफ कार्रवाई कुर्क के संबंध में डीएम को भेजी गई थी रिपोर्ट
धुमनगंज पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पहले तोता की जमीन को चिन्हित कर कुर्क करने के संबंध में डीएम को रिपोर्ट भेजी गई थी. जिलाधिकारी की ओर से आदेश हुआ था, जिसके बाद सोमवार को तोता के खिलाफ कार्रवाई की गई. धूमनगंज पुलिस, लेखपाल अंशुमान और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ चिन्हित भूमि पर पहुंचे. करीब 10 बिस्सा भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये है, को सीज कर लिखित बोर्ड लगाया गया. बोर्ड पर लिखवाया गया कि इस भू-सम्पत्ति पर कोई आम जनमानस अवैधानिक रूप से कब्जा न करे. अगर ऐसा करता है तो उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले पुलिस अतीक के भाई अशरफ और अन्य करीबियों की संपत्ति को जब्त कर चुकी है.
भूमि पर लगाया गया लिखित बोर्ड इसे भी पढ़ें- यूपी धर्मांतरण मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार
पहले भी तोता के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
जुल्फिकार उर्फ तोता के खिलाफ इससे पहले भी कार्रवाई हो चुकी है. उसके करोड़ों रुपये के आशियाने को ध्वस्त किया गया था. ये मकान शहर के करेली थाना क्षेत्र के कसारी मसारी इलाके में है. करीब पांच सौ स्क्वायर यार्ड में बने इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था. विकास प्रॉधिकरण ने इसके ध्वस्तीकरण का आदेश जारी किया था. ध्वस्तीकरण के दौरान तोता के परिवार ने कुछ देर हंगामा करते हुए कार्रवाई का विरोध किया था. लेकिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम के चलते कार्रवाई का वो ज्यादा देर तक विरोध नहीं कर सकीं.