प्रयागराज: थाना कीडगंज पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर दो शातिर कार चोरों को यमुना ब्रिज से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक कार बरामद की है.
प्रयागराज: पुलिस ने दो शातिर कार चोरों को किया गिरफ्तार - prayagraj latest news
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस ने दो शातिर कार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक कार बरामद की है. ये शातिर बड़ी-बड़ी गाड़ियों की चोरी कर गोरखधंधा करते थे.
मंगलवार को चौकी प्रभारी पंकज भास्कर ने पुलिस टीम के साथ यमुना पुल से एक फर्जी नंबर प्लेट लगे ट्रक को रोक कर छानबीन की. दोनों ट्रक सवार संदिग्ध निकले. बाद में पुलिस ने उनकी निशानदेही पर एक चोरी की कार बरामद की.
पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर कल्लू पचखारा और विनीश मिश्रा 111 न्यू मार्केट जसरा यमुनापार इलाके के रहने वाले हैं. ये शातिर बड़ी-बड़ी गाड़ियों को चोरी करते हैं. पुलिस के अनुसार दोनों फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर माल ढुलाई का काम करते हैं. कीडगंज पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया.