प्रयागराज:संगम नगरी पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशे के काले कारोबार से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी स्मैक का कारोबार करते थे. दोनों शातिर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, अतरसुइया थाना क्षेत्र स्थित रानी मंडी चौकी प्रभारी को काफी दिनों से नशे के कारोबारियों की सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सटीक सूचना पर चौकी प्रभारी महावीर सिंह, दरियाबाद चौकी इंचार्ज दिलीप गुप्ता, उपनिरीक्षक आशीष कुमार और एसओजी की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से नशीला पदार्थ बेचने वाले दो शातिर पप्पू सोनकर और मल्लू भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में अन्य व्यक्तियों के भी नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. पूछताछ पर आरोपी पप्पू सोनकर ने बताया कि वो स्मैक का व्यापार करता है, जिससे अर्जित धन से उसने तीन प्लॉट अलग-अलग स्थानों झूसी, इमलिहा और गंगोत्री नगर एग्रीकल्चर चौकी के पास खरीदा है. इसके अलावा इसी पैसे एक चार पहिया कार भी उसने खरीदी है.
पुलिस को आरोपियों के पास से 46 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही एक देशी तमंचा 315 बोर, पांच जिन्दा कारतूस, एक कार, एक मोटरसाइकिल और 6,180 रुपये नकद सहित तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
एसएससी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया के ये दोनों शातिर किस्म के आरोपी हैं. लंबे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं. इन पर प्रयागराज के कई थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत है. दोनों शातिर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की जा रही. इन पर धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा जा रहा है.