प्रयागराज: जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो ओला एप के जरिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. दरअसल, चोर ओला एप से गाड़ी बुक करते थे और रास्ते में उसी गाड़ी को लूटकर फरार हो जाते थे. जब चोरों ने एक ऐसी ही चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हे रंगे हाथ पकड़ लिया.
चोरों ने धूमनगंज थाना क्षेत्र में ओला एप से एक गाड़ी बुक की और जब उन्होंने गाड़ी को लूटने की योजना बनाई, तभी पुलिस ने उनके गाड़ी को ट्रेस कर लिया और उन्हे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी और दो बाइक के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया.
- पुलिस ने शातिर गैंग के तीन चोरों को गिरफ्तार किया है.
- चोर ओला एप के जरिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
- ओला एप से बुक गाड़ियों को लूटकर चोर फरार हो जाते थे.
- पुलिस ने गाड़ियों को ट्रेस कर गैंग का पर्दाफाश किया है.
- तीन आरोपियों के साथ एक टाटा जिस्ट और दो बाइक भी बरामद की गई है.
- पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.