प्रयागराज:लोक सेवा आयोग की एसएससी परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके परीक्षा देने वाले तीन सॉल्वरों को पुलिस के पकड़ा है. मुखबिरों की सूचना पर सोरांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देने के प्रयास में प्रतापगढ़ के उत्कर्ष पटेल, बिहार के परवेज आलम और इस गैंग से जुड़े नवाबगंज के शिवमूरत मौर्य को गिरफ्तार किया. इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस छानबीन में अभ्यर्थियों के पास से फर्जी एडमिट कार्ड, मोबाइल फोन और कार बरामद हुई. गैंग का एक आरोपी विशाल फरार है, जिसकी खोजबीन एसओजी और पुलिस टीम कर रही है.
एसएससी की परीक्षा में बैठते थे सॉल्वर
सोरांव इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए स्कूल में एसएससी की परीक्षा थी. इसमें स्कूल गेट पर चेकिंग के दौरान अंकित पटेल की जगह फर्जी एडमिट कार्ड लेकर अन्य युवक परीक्षा देने पहुंचा था. युवक की गिरफ्तारी करने के बाद पूछताछ में गैंग के बारे जानकारी मिली. सोरांव, नवाबगंज और क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश देकर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की.
20 से 25 हजार रुपये में करते थे सौदा
अंकित की जगह बिहार का परवेज आलम और एक अन्य छात्र की जगह उत्कर्ष पटेल परीक्षा देने गए थे. पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि नवाबगंज का शिवमूरत मौर्य और विशाल पटेल ने उनको परीक्षा देने बुलाया था. परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों से 20 से 25 हजार रुपये लेकर विशाल परीक्षा पास कराने के लिए सौदा करता था. इसके बाद परीक्षा परिणाम आने के बाद आगे की प्रक्रिया की लेन-देन की बात होती थी. सोरांव पुलिस इस फर्जीवाड़े में विशाल और अंकित समेत अन्य की तलाश में लगी है और सूचना के आधार पर जगह-जगह छापेमारी में जुटी है.