उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shuats University के निदेशक प्रशासन को पुलिस ने किया गिरफ्तार - शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का केस

प्रयागराज (Prayagraj) में Shuats Agricultural University के निदेशक प्रशासन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धर्म परिवर्तन समेत कई मामले दर्ज हैं.

ोे्ि
ोे्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 6:32 AM IST

प्रयागराजः शहर के शुआट्स एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (Shuats Agricultural University) के निदेशक प्रशासन विनोद बी लाल को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. काफी दिनों से फरार चल रहे विनोद बी लाल के ऊपर कई गंभीर मुक़दमें दर्ज है. वह चार मामलों में वांछित चल रहा था. इसमें प्रयागराज के नैनी और घूरपुर थाने में दर्ज धर्म परिवर्तन (Religion change) और धोखाधड़ी समेत जानलेवा हमले के केस शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक विनोद बी लाल को पुलिस लखनऊ (Lucknow) से प्रयागराज (Prayagraj) ले आई है, जहां उससे पूछताछ चल रही है.

चार मामलों में वांछित चल रहा था आरोपी.

प्रयागराज के यमुनापार इलाके में सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी साइंसेज (Shuats Agricultural University) है. जिसके वीसी आर बी लाल समेत अन्य कई लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन धोखाधड़ी जानलेवा हमले समेत कई अन्य संगीन आरोपों में केस दर्ज है. इसमें प्रयागराज के साथ ही फतेहपुर व कई अन्य स्थानों पर भी केस दर्ज है. पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी शुआट्स से जुड़े फरार आरोपियों की तलाश में जुटी थी.


इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस की टीम ने सटीक सूचना के बाद लखनऊ में डेरा डालकर वहां से विनोद बी लाल को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि विनोद बी लाल को गिरफ्तार करके प्रयागराज लाया जा चुका है, वहां उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रयागराज के नामी शिक्षण संस्थान की चर्चा पिछले कुछ सालों में विवादों की वजह से ही होती रही है. एक तरफ जहां यहां के वीसी आरबी लाल, डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन विनोद बी लाल के साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, अवैध नियुक्ति, करोड़ों के घोटाले के साथ ही जबरन और लालच देकर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप है. वहीं, धर्म परिवर्तन के आरोप में प्रयागराज के अलावा फतेहपुर में भी केस दर्ज है. फतेहपुर की पुलिस भी इनकी तलाश कर रही थी.

वहीं, शुआट्स से जुड़े केस की जांच यूपी एसटीएफ भी कर रही है. पकड़े गए आरोपी विनोद बी लाल के खिलाफ 20 से अधिक केस दर्ज हो चुके है जबकि अभी वो चार मामलों में वांछित चल रहा था.

विनोद बी लाल इससे पहले भी जेल जा चुके हैं जब पुलिस ने एक्सिस बैंक में करोड़ों के गबन के मामले में भी उसे गिरफ्तार किया था.हालांकि बाद में इस केस में सीबीआई ने आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी. वहीं करीब साल भर पहले फतेहपुर और नैनी में दर्ज हुए धर्म परिवर्तन और शिक्षक भर्ती धांधली के आरोप में वह शहर छोड़कर फरार हो गया था. इसी बीच शिक्षक भर्ती में धांधली केस में आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गयी थी. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से नैनी और घूरपुर में दर्ज केस के बारे में विस्तार से पूछताछ करने में जुट गई है. हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस की तरफ से न तो पुष्टि की गई है और न गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ेंः SHUATS University : चांसलर और वाइस चांसलर समेत 11 पर FIR, ये है मामला

ये भी पढे़ंः SHUATS यूनिवर्सिटी के चांसलर और वाइस चांसलर फरार, कैसे हो रही पढ़ाई?

ABOUT THE AUTHOR

...view details