प्रयागराज: हाथरस की घटना और अन्य मांगों को लेकर शनिवार को सपा समर्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सर्किट हाउस में जमकर प्रदर्शन किया. मामले की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई.
प्रयागराज: सांसद विनोद सोनकर के विरोध में नारेबाजी कर रहे छात्र गिरफ्तार - सांसद विनोद सोनकर के विरोध में नारेबाजी
यूपी के प्रयागराज जिले में सांसद विनोद सोनकर के स्वागत समारोह के दौरान कई छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने विनोद सोनकर और बीजेपी के विरोध में नारेबाजी की. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर शनिवार को प्रयागराज पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में समर्थकों के द्वारा उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसी दौरान इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र विनोद सोनकर और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारेबाजी करने लगे.
मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची सिविल लाइन थाने की पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस में सपा समर्थित छात्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.