प्रयागराजः जिले के अतरसुइया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई सर्राफा व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट की गई ज्वेलरी बरामद की गई है. लूट के बाद यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
गहने और नगदी की लूट
जिले के अतरसुइया क्षेत्र में पिछले दिनों दिनदहाड़े सोने-चांदी के विक्रेता से गहने और नगद की लूट की वारदात सामने आई थी. मामले में सोमवार को अतरसुइया पुलिस ने पांचवें अभियुक्त आशीष भारतीय को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिसमें 4 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस पहले ही कर चुकी है.