प्रयागराज: कोरोना वायरस का दंश झेल रहे लाखों लोग अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं इस आपदा में अवसर तलाश कर कुछ लोग कालाबाजारी कर लाभ कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज से शुक्रवार की रात सामने आया है. जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ताजा मामला प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवचरन लाल रोड का है. जहां आलेख अग्रवाल नामक शख्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को 3 गुना दाम में बेच रहा था. ये वो मशीन है जिससे घर पर ही ऑक्सीजन बनायी जा सकती है. आरोपी आलेख इस मशीन को तीन गुना कीमत बेच रहा था. वहीं खरीदार ने ही इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी और बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी.
कालाबाजारी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत
कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम शिकायतकर्ता के बताए स्थान पर कालाबाजारी करने वाले आलेख को गिराफ्तार कर लिया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी बरामद कर ली. पुलिस ने आलेख के खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.