उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार - क्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कालाबाजारी

प्रयागराज पुलिस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी 67 हजार की मशीन को एक लाख से ज्यादा कीमत पर कोरोना पीड़ित के परिजन को बेच रहा था.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2021, 7:10 AM IST

प्रयागराज: कोरोना वायरस का दंश झेल रहे लाखों लोग अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे हैं. वहीं इस आपदा में अवसर तलाश कर कुछ लोग कालाबाजारी कर लाभ कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला प्रयागराज से शुक्रवार की रात सामने आया है. जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की कालाबाजारी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा.
घर पर ऑक्सीजन बनाने में है सक्षम

ताजा मामला प्रयागराज के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवचरन लाल रोड का है. जहां आलेख अग्रवाल नामक शख्स ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को 3 गुना दाम में बेच रहा था. ये वो मशीन है जिससे घर पर ही ऑक्सीजन बनायी जा सकती है. आरोपी आलेख इस मशीन को तीन गुना कीमत बेच रहा था. वहीं खरीदार ने ही इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से कर दी और बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी.

कालाबाजारी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत

कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम शिकायतकर्ता के बताए स्थान पर कालाबाजारी करने वाले आलेख को गिराफ्तार कर लिया और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भी बरामद कर ली. पुलिस ने आलेख के खिलाफ महामारी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें-कालाबाजारी में जब्त जीवन रक्षक दवाओं को उपयोग में लाएं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

67 हजार की मशीन एक लाख से ज्यादा दाम पर बेच रहा था

एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया ये लोग मानवता के नाम पर कलंक हैं. आरोपी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को 67 हजार रुपये में 6 मई को खरीदा था. एक पीड़ित को एक लाख दस हजार रुपये में बेच रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मशीन जब्त कर ली है. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.

कंसंट्रेटर के ये हैं फायदे

अगर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है और घर पर रहकर इलाज करा रहा है तो ये मशीन उसके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होती है. एक कंसंट्रेटर एक मिनट में 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन सप्लाई कर सकती है. इसके अलावा इसे ऑक्सीजन सिलेंडर की तरह बार-बार रिफिल करने की जरूरत नहीं होती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ में किसी और डिवाइस की जरूरत नहीं होती है. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को बिजली नहीं रहने पर इनवर्टर से चलाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details