प्रयागराज:पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इन चोरों के पास से चार बोलेरो, एक पिकअप की बरामदगी की गई है. पकड़े गए शातिर उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश में अपना जाल बिछाए हुए थे. पुलिस ने वाहन चोर गैंग के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जबकि दो अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे.
वाहन चोर गिरफ्तार
- प्रयागराज पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
- यह गिरोह मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक अपने गैंग के लोगों को फैला रखा था.
- इन चोरों को जो भी वाहन पसंद आता था, पलक झपकते ही यह उसे गायब कर देते थे.
- पकड़े जाने वालों में रमेश, राहुल, भानु प्रकाश व शिवकुमार हैं.
- गैंग का सरगना चंद्र प्रकाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
- इनके पास से चार बोलेरो एक पिकअप बरामद की गई है.