प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर में अंडरग्राउंड पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आठ फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास चोरी का डीजल और नकद रुपया बरामद हुआ है. यह गैंग काफी दिनों से इंडियन ऑयल की बरौनी कानपुर की पाइप लाइन से तेल चोरी करता था.
क्या है पूरा मामला
- प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर गन्धियाव के पास से इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी से कानपुर के बीच डीजल पाइपलाइन गई है.
- 20 जुलाई को प्रेसर डॉउन होने पर इसकी सूचना इंडियन ऑयल के रिफाइनरी कंट्रोल रूम को मिली.
- पाइपलाइन से डीजल निकालने का गैंग काफी दिनों से सक्रिय था.
- कंपनी के अधिकारियों ने संबंधित जिले के पुलिस और थाना क्षेत्र को सूचना दी.
- यमुनापार एसपी दीपेंद्र चौधरी ने टीम बनाकर कंपनी के अधिकारियों के साथ सम्बन्धित स्थान की घेराबन्दी की.
- पुलिस की भनक लगते वहां पर उपस्थित चोर फरार होने लगे.
- पुलिस ने बलपूर्वक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
- इसमें गैंग का सरगना संतोष सिंह उर्फ पप्पू मौके से फरार हो गया.