प्रयागराज: जिला पुलिस लाइन में एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने ठगी के गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि यह तीनों युवक लंबे समय से फर्जी कंपनियां बनाकर दूसरे के पते पर लोन लेकर फरार हो जाया करते थे. गिरफ्तार इन युवकों के पास से बड़ी संख्या में चेक बुक, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी कंपनियों की और अधिकारियों की मोहरें बरामद की गई हैं.
कंपनियों के फर्जी आईडी करते थे तैयार
पुलिस के मुताबिक तीनों अभियुक्त बेहद शातिर हैं. यह दूसरों के पते पर फर्जी आईडी तैयार कर कंपनियां बनाते थे जिसके बाद कंपनियों के नाम पर बिजनेस लोन पास कराते थे और लोन लेने के बाद फरार हो जाते थे. एसपी सिटी के मुताबिक अब तक शुरुआती जांच में करीब 20 कंपनियों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन पास कराने की बात सामने आई है इस संबंध में पुलिस की तफ्तीश जारी है.