प्रतापगढ़:जिले के नगर कोतवाली के रूपापुर गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मामले में आरोपी 5 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात 24 मई की है, जहां पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजकुमार की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी.
जानें पूरा मामला
जिले के रूपापुर गांव में दो पक्षों के बीच पुराना रंजिश चला आ रहा था. वहीं 24 मई को घर के सामने कचरा फेंकने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी, जिसमें राजकुमार शर्मा को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजकुमार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था. मारपीट की घटना में उनके पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था. 26 मई को इलाज के दौरान घायल राजकुमार शर्मा की मृत्यु हो गई. इसके बाद पुलिस ने मुकदमे की विवेचना गंभीर धाराओं में करते हुए फिर से मुकदमा बढ़ाया.