प्रयागराजः एक पिता पर बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है. मामला प्रयागराज थाना इलाके के शंकरगढ़ का है. जहां कासिम अली पुत्र इलाही, निवासी बहेलिया शंकरगढ़ थाना की तहरीर पर आरोपी पिता के ऊपर अपराध संख्या 407/20 धारा 354, 504, 506 आईपीसी और पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पिता मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद हनीफ उर्फ गोले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी करने वाला पिता - प्रयागराज समाचार
प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना इलाके में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली घटना समाने आई है. दरअसल, यहां एक पिता पर ही बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगा है.
मिशन नारीशक्ति के तहत शख्त पुलिस
आपको बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देश पर जिले में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसे मिशन नारीशक्ति का नाम दिया गया है. इसके तहत पुलिस अधीक्षक यमुनापार और क्षेत्राधिकारी बारा के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ राजेश उपाध्याय और उनकी टीम ने मुखबीर की जानकारी पर आरोपी पिता को दबोच लिया. सेन नगर तिराहा कस्बा शंकरगढ़ से आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए जिला न्यायालय भेज दिया गाय है.