प्रयागराज: स्पेशल टास्क फोर्स, क्राइम ब्रांच और जिला पुलिस ने बुधवार को बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने अतीक अहमद गैंग के 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि क्राइम ब्रांच की टीम बाहुबली अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक अशरफ की गिरफ्तारी के बाद से ही उनके गुर्गों की गिरफ्तारी में जुटी है.
प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के आठ बदमाश गिरफ्तार
यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने बाहुबली एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकले. पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
सिविल लाइन से किया गिरफ्तार
अतीक अहमद केगैंग के बदमाशों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी. बुधवार को टीम और जिला पुलिस को मुखबिर से अतीक के गुर्गों की सूचना मिली. मुखबिर ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वोडाफोन ऑफिस के पीछे एक घर में गैंग के 11 बदमाश छुपे हैं. इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
तीन बदमाश भागने में रहे सफल
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छानबीन जारी है. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करने पर 8 बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है और तीन मौके से भागने में सफल हो गए. भागे हुए बदमाशों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करेगी. अतीक से जुड़े जितने भी आरोपी हैं, सभी की गिरफ्तारी जल्द होगी.