प्रयागराज: अक्सर देखा गया है कि छेड़खानी, भद्दे मैसेज या अश्लील कमेंट करने के मामले में पुलिस शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करती है, लेकिन प्रयागराज जिले में पुलिस को अपने ही पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी. दरअसल, उतरांव थाने में तैनात एक सिपाही को युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने के मामले में शनिवार शाम को संस्पेड कर दिया गया था. वहीं रविवार को उसे आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
दरअसल, उतरांव थाने में तैनात पैरोकार सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ क्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया था कि यह सिपाही उसके मोबइल पर अक्सर अश्लील वीडियो भेजता रहता है. युवती ने बताया कि इस सिपाही से एक मुकदमे के सिलसिले में उसकी फोन पर बात हुई थी. तभी से वह नंबर सेव कर उसे मैसेज और वीडियो भेजने लगा था. यह शिकायत पीड़ित युवती ने उतरांव थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी हंडिया, एसएसपी प्रयागराज और मुख्यमंत्री पोर्टल के पर की.
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस प्रकरण की विभागीय जांच कराई गई. जांच में साबित हो गया कि सिपाही ने महिला को कई बार अश्लील वीडियो भेजे थे. जांच में यह साबित होने के बाद शनिवार को इस सिपाही सीताराम पांडेय के खिलाफ उतरांव थाने में मुकदमा पंजीकृत कर उसे निलंबित कर दिया गया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला का मोबाइल एवं सिपाही का मोबाइल जांच प्रक्रिया के तहत कब्जे में लिया गया है. एसपी गंगापार धवल जयसवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने निलंबन की कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही की आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई है. मामले की जांच हंडिया पुलिस को सौंपी गई है.