उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के कटरा चौराहे पर बम विस्फोट करने का आरोपी गिरफ्तार - प्रयागराज बम विस्फोट अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज जिले की कर्नलगंज थाना पुलिस ने बीते महीने कटरा चौराहे पर बम विस्फोट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Oct 30, 2020, 1:05 PM IST

प्रयागराज:जिले में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में जिले के कर्नलगंज थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कटरा चौराहे में फरवरी में हुए बम विस्फोट मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराज जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा चौराहे पर विगत तीन फरवरी को कटरा चौराहे पर बम विस्फोट किया गया था. इस मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर अभियुक्त मृदुल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्त की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने हिन्दू हॉस्टल छात्रावास कैंपस के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि मृदुल एक शातिर किस्म का अभियुक्त है. पिछले कई महीनों से पुलिस के साथ आंख-मिचौली का खेल खेल रहा था, लेकिन आज दोपहर को पुलिस के हत्थे लग गया. इसके पिछले कई आपराधिक इतिहास भी हैं. फिलहाल पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details