प्रयागराज:जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के फाफामऊ गंगा कछार में बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई जिसे घायल हालत में पुलिस ने स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया. पकड़े गए आरोपी के ऊपर हत्या जैसे संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कई आपराधिक वारदातों को अंजाम भी दे चुका है.
बता दें कि प्रदेश में चल रहे माफिया और गुंडों की धरपकड़ के क्रम में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. फाफामऊ का रहने वाला मनीष कुमार सरोज सोमवार को अचानक गायब हो गया. परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो मंगलवार को कछार के पास जंजीरों में खून के निशान मिले. घरवालों ने मामले में रसूलाबाद के आशीष ननके राजा बाबू, सरोज, मंजीत और आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. नामजद आरोपी की तलाश में बुधवार को सुबह पुलिस ने दबिश दी लेकिन आरोपी नहीं मिले. बुधवार को गंगा के कछार में इन आरोपियों की तलाश शुरू हुई जहां से पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. पुलिस ने घेराबंदी कर राजाबाबू को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें एक गोली राजाबाबू के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. पुलिस ने घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया और स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है.एसपी गंगा पार धवल जयसवाल का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान एक नामजद आरोपी के पैर में गोली लगी है. उसने बताया कि मनीष की हत्या करके लाश को गंगा में फेंक दिया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है इसके ऊपर कई हत्या, डकैती, लूट जैसी कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है.