प्रयागराजः थाना उतरांव पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में ट्रक लुटेरा गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. यह गैंग कई प्रदेशों में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इनके पास से असलहा और कारतूस भी बरामद हुई है.
उतरांव पुलिस ने ट्रक लुटेरा गैंग के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार - ट्रक लूट की वारदात
प्रयागराज जिले की थाना उतरांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उतरांव पुलिस ने एक ऐसे गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो कई राज्यों में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था.
गैंग पर था 25 हजार का इनाम
पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर इनपर कार्रवाई की गई. यह गैंग ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देते थे. मुठभेड़ के दौरान लुटेरे गैंग के 5 पांच सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. आगे की जांच की जा रही है.
देशी बम हुआ बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, तमंचा, देशी बम और एक कार बरामद हुई है. गिरफ्तार बदमाशों के नाम सलमान खान उर्फ चिकना, मोहम्मद इरफान, अब्दुल सलीम, जुबैल अली और सोनू है. सभी प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं. इन पर 312/ 22 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी बदमाश 23 से 40 वर्ष के बीच के हैं.