उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: चेयरमैन से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - coravn

जिले में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी शहर के चेयरमैन को धमकाकर पैसों की मांग करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.

गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस टीम

By

Published : Apr 11, 2019, 9:18 PM IST

प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र में चेयरमैन से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. 25 हजार इनामी राशि का आरोपी युवक गुजरात से फोन करके चेयरमैन नरसिंह केसरी को धमकाकर पैसों की मांग करता था. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक का नंबर ट्रैस कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले आरोपी को दबोचा
एसएसपी अतुल शर्मा ने बताया कि युवक आशुतोष सिंह चेयरमैन से पैसों की मांग करता था. मांग पूरी न होने की दशा में उसने पीड़ित के परिजनों को अगवा करने की धमकी भी दी थी.पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि चेयरमैन के चुनाव में युवक उनके साथ काम करता था. जब आरोपी को उसके काम का पैसा नहीं दिया गया तो जरूरतें पूरा करने के लिए चेयरमैन को धमका कर पैसा वसूलना चाहता था. वह गुजरात के सूरत से फोन करके धमकी देता था.
वहीं एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया है. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है, साथ ही युवक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details