प्रयागराज: चेयरमैन से 50 हजार की रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार - coravn
जिले में पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल आरोपी शहर के चेयरमैन को धमकाकर पैसों की मांग करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्जकर उसे जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार आरोपी के साथ पुलिस टीम
प्रयागराज: कोरांव थाना क्षेत्र में चेयरमैन से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. 25 हजार इनामी राशि का आरोपी युवक गुजरात से फोन करके चेयरमैन नरसिंह केसरी को धमकाकर पैसों की मांग करता था. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए युवक का नंबर ट्रैस कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
वहीं एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने आर्थिक तंगी की वजह से यह कदम उठाया है. युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है, साथ ही युवक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.