प्रयागराज : शहर कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी, लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये सभी चंद्रलोक टॉकीज के पीछे किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, तभी इन सबको क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल जिले में बढ़ते अपराध और लूट की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गईं हैं. इसी क्रम में क्राइम ब्रांच व स्थानीय पुलिस ने रात में कार्रवाई करते हुए, चन्द्रलोक टॉकीज के पीछे वाली रोड से पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. इन लुटेरों के पास से पुलिस ने 2 मोटर साइकिल, 1 स्कूटी वहीं टप्पेबाजी व लूट की घटना से अर्जित 81 हजार रुपये, 2 सोने की चेन, 2 मास्टर चाबी, 4 फर्जी आधार कार्ड, 1 फर्जी डीएल, 1 फर्जी आरसी पेपर, 1 फर्जी बीमा कागजात और 5 मोबाइल फोन बरामद किया है.
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त