प्रयागराज: जनपद के फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में बिहार से आया हनुमान का रूप धरने वाला युवक आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. बिहार के बेगूसराय में रहने वाले श्रवण प्रधानमंत्री की देश भर में होने वाली जनसभाओं में हनुमानजी का रूप धारण करके पहुंचते हैं. जहां पीएम की जनसभा में पहुंचने के बाद वो लोगों के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. वहीं, पीएम मोदी की जनसभा में एक बच्चा बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba) बनकर पहुंचा था. योगी का भेष बनाये इस बच्चे ने अपने सर पर पगड़ी के ऊपर बुलडोजर लगाया हुआ था. जिसे देखने के लिए लोगों मे उत्साह दिखा.
पीएम को राम खुद को बताया हनुमान
बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले श्रवण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना राम बताते हैं और खुद को उनका भक्त हनुमान (lord Hanuman). श्रवण का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर और धारा 370 खत्म करके जो काम किया है उसे कोई और नहीं कर सकता है. यही वजह है कि वो उन्हें अपना राम मान चुके हैं और खुद को उनका भक्त हनुमान बना दिया है. यही नहीं श्रवण राम भक्त हनुमान का भेष धरकर देश भर में होने वाली पीएम की जनसभाओं में जाते हैं. अब तक वो पीएम की 96 जनसभाओं में शामिल हो चुके हैं. जल्द ही वो पीएम की तीन जनसभाओं मे शामिल होकर सौ सभाओं में शिरकत करने का रिकॉर्ड बना लेंगे.