प्रयागराज: प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल के आसपास बड़ी संख्या में यूपी सरकार की ओर होर्डिंग्स लगवाई गई है. लेकिन सरकार की तरफ से लगवाई गई इन सभी होर्डिंग्स से डिप्टी सीएम की तस्वीर गायब है, जिसको लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. भाजपा के नेता इससे आहत तो जरूर हैं, लेकिन कोई भी सरकार की ओर से लगवाई गई इन होर्डिंग्स पर आपत्ति जताने से बच रहा है. हालांकि, दबी जुबान नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में इस बात को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री की सभा को लेकर लगे होर्डिंग्स से केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर के गायब होने की घटना को सियासी गुटबाजी असर बताया.
सरकारी होर्डिंग्स से गायब डिप्टी सीएम की तस्वीर
आज प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं की जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, शहर के परेड मैदान में आयोजित जनसभा स्थल के बाहर भारी संख्या में सूबे की योगी सरकार की ओर से होर्डिंग्स लगाई गई हैं. लेकिन इन होर्डिंगों में कहीं भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तस्वीर नजर नहीं आ रही है. जिसको लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.इतना ही नहीं इसको लेकर विपक्षी पार्टियों का कहना कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. डिप्टी सीएम के जिले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उसी विधानसभा में आयोजित किया गया है, जहां से वो मतदाता भी हैं.