उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कहा- 'सच हो गए सपने' - distributed accessories in 27 thousand divyang

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने करीब 27 हजार दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण देकर सम्मान देने का काम किया.

etv bharat
दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:29 PM IST

प्रयागराज:जिले में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिव्यांगजनों से संवाद की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने दिव्यांगजन को सहायक उपकरण प्रदान करने के बाद उनको संबोधित भी किया. इस दौरान दिव्यांगजन ने पीएम के साथ इस मुलाकात को खास बताया. मीनू निषाद ने बताया कि वह ऐसा सोची भी नहीं थी कि पीएम मोदी मुझसे बात करेंगे.

दिव्यांगों ने पीएम मोदी से की मुलाकात.

प्रयागराज पहुंचने पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे दिव्यांगों के पास गए और उनसे मुलाकात की. मुलाकात के साथ-साथ दिव्यांगों का हालचाल पूछा. इस दौरान पीएम मोदी ने सरकार से मिल रही सहायता के बारे में भी जाना.

ये भी पढ़ें-नए भारत के निर्माण में दिव्यांगों की भागीदारी आवश्यक: PM मोदी

इस दौरान दिव्यांगजनों ने प्रधानमंत्री से अपनी बातचीत के दौरान समस्याएं भी रखीं. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाली मीनू निषाद ने बताया कि आज ऐसा लग रहा है जैसे कोई सपना पूरा हुआ हो. हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी मुलाकात प्रधानमंत्री से होगी. आज हमें बहुत ही अच्छा लगा.

वहीं शालिनी विश्वकर्मा ने बताया कि आज हमने प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें बुके भेंट किया. उनसे मांग करते हुए अपना एक पत्र भी दिया, जिसमें रेलवे में दिव्यांग के लिए लगाए गए कोचों और रोजगार के लिए काम करने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें: वाराणसी जंक्शन पर तेलुगु में भी होगा अनाउंसमेंट

प्रयागराज जिले के बहादुरपुर ब्लॉक से आई पूनम यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभार प्रकट करती हूं कि उन्होंने दिव्यांगों के बारे में सोचा. मैं अपने पैर से चल नहीं सकती थी, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर मिलने से अब अपनी आगे की पढ़ाई पढ़ने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही जो काम करने के लिए मैं दूसरे पर आश्रित रहती थी, अब वह काम खुद से कर सकूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details