उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी व सीएम योगी के नहीं हटे पोस्टर और होर्डिंग्स, आचार संहिता को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान के साथ आचार संहिता लागू हो गयी है. सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाये गये लेकिन प्रयागराज में माघ मेला कार्यालय के गेट से लेकर बिजली के खंभों तक सत्ताधारी दल के नेताओं के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं.

etv bharat
पीएम मोदी व सीएम योगी के पोस्टर और होर्डिंग्स से हो रहा है आचार संहिता का उल्लंघन

By

Published : Jan 12, 2022, 10:26 PM IST

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के एलान के साथ आचार संहिता लागू हो गयी, जिसके बाद पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को हटाये गये. लेकिन प्रयागराज में माघ मेला कार्यालय के गेट से लेकर बिजली के खंभों तक सत्ताधारी दल के नेताओं के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं. आचार संहिता लागू हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक मेला क्षेत्र में लगे इन बैनर और पोस्टर को न हटाने पर विपक्षी दल चुनाव आयोग की निष्पक्षता (impartiality of election commission) पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःयूपी में आचार संहिता लागू होते ही उखाडे़ जाने लगे पोस्टर-होर्डिंग...

माघ मेला में जिलाधिकारी कार्यालय का जो विशाल गेट लगाया गया है, उसके ऊपर एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की, तो वहीं उसके दूसरी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की मुस्कुराती हुई तस्वीर लगी हुई है. देश के पीएम और सीएम की मुस्कुराती हुई ये तस्वीरें विपक्षी पार्टियों के नेताओं को मुंह चिढ़ा रही हैं. यही नहीं, इसके अलावा मेला क्षेत्र में सड़क किनारे लगाए गए बिजली के खंभों पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) की होर्डिंग्स लगी हुई हैं.


प्रयागराज में जिला प्रशासन ने अभियान चलाकर हर तरफ से बैनर पोस्टर और होर्डिंग्स को हटवाया है. इस दौरान विपक्षी पार्टी के नेता सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं के तस्वीर वाली होर्डिंग्स को देखकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता ने जिला निर्वाचन अधिकारी पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि सिर्फ विपक्षी पार्टियों के ही बैनर पोस्टर होर्डिंग्स को हटाना पक्षपात पूर्ण कार्रवाई है.

आप नेता अंजनी मिश्रा (AAP leader Anjani Mishra) ने जिला प्रशासन से सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं की होर्डिंग्स और पोस्टर बैनर को भी तत्काल सभी सार्वजनकि स्थानों से हटाने की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details