उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: 9 मई को पीएम मोदी करेंगे जनसभा, व्यापारियों को साधेंगे पीयूष गोयल

पांच चरणों का मतदान होने के बाद राजनीतिक दलों ने छठवें और सातवें चरण के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए सभी पार्टियां प्रचार अभियान को धार देने में जुटी हैं. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया गया है. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी प्रचार अभियान के नेतृत्व का जिम्मा संभाल रहे हैं. इस हफ्ते वह संगमनगरी पहुंच रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में करेंगे जनसभा

By

Published : May 7, 2019, 3:38 PM IST

प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 मई को प्रयागराज पहुंच रहे हैं. यहां वह बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल शहर में व्यापारी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में फूलपुर और प्रयागराज से बीजेपी उम्मीदवार भी मौजूद रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में करेंगे जनसभा
जानें पूरा कार्यक्रम
  • कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी कार्यक्रम की जानकारी
  • इसके मुताबिक केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को पहुंचेंगे प्रयागराज
  • शाम पांच बजे मुठ्ठीगंज के गाजा मंडी में व्यापारियों को करेंगे संबोधित
  • शहर के सभी व्यापारियों को जनसभा में आने का न्योता

9 मई को प्रयागराज में पीएम मोदी

  • गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा
  • शाम 6 बजे संगम स्थित परेड ग्राउंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
  • पीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी रहेंगे मौजूद
  • प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुटी भाजपा

प्रयागराज और फूलपुर लोकसभा सीट के मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी लगातार प्रचार अभियान में जुटी है. प्रधानमंत्री की जनसभा से इस अभियान को मजबूती मिलने की उम्मीद है. बीजेपी ने प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी जबकि फूलपुर से केसरी देवी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिले में छठवें चरण के लिए 12 मई को मतदान होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details