प्रयागराजः महिला सशक्तिकरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी तय समय के अनुसार पहुंच गये. मंच पर पहुंचते ही पीएम मोदी मातृशक्ति को नमन करते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम किया. अपना संबोधन शुरु करने से पहले गंगास, यमुना और सरस्वती को मातृशक्ति का प्रतीक मानते हुए संगम की धरती को प्रणाम किया. इसके बाद पीएम मोदी इलाहाबादी अंदाज में भोजपुरी में बोलते हुए अपने भाषण की शुरुआत की. पीएम के इस अंदाज को देख व सुनकर कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
पीएम ने गिनाई सरकार की योजनाओं को
पीएम मोदी ने भाषण शुरु करने से पहले एक लाख साठ हजार स्वयं सहायता समूहों के खाते में एक हजार करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया. इसके बाद कन्या सुमंगला योजना की लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ रुपये की राशि को सीधे खाते में भेजने का काम किया. इसके साथ ही 43 जिलों के 202 टेक होम राशन प्लांट्स का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर किया. इसके बाद पीएम ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना के साथ भाषण शुरु करते हुए पीएम आवास योजना तक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले पुरुषों के नाम पर ही नौकरी, घर, दुकान, व्यापार सबकुछ होता था. लेकिन जब 2014 से उनकी सरकार बनी है तो रसोई गैस, राशन कार्ड से लेकर पीएम आवास योजना के तहत दिए जाने वाले घर भी मातृशक्ति के नाम पर ही दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यूपी के 30 लाख पीएम आवास योजना में से 25 लाख पीएम आवास महिलाओं के नाम पर ही हैं. इसके साथ ही पीएम ने बताया कि यूपी में घरौनी योजना भी शुरु हो गई है जिसके तहत महिलाओं के नाम पर ही प्रॉपर्टी होगी.
माफियाओं पर कार्रवाई का भी पीएम मोदी ने किया जिक्र
पीएम मोदी मे मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए एक तरफ जहां सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि 2017 से पहले तक यूपी में माफियाओं का राज था. सड़क पर बहन बेटियों के साथ छेड़खानी होती थी और जब कोई शिकायत लेकर थाने जाता था तो वहां फोन आ जाता था. लेकिन जब से योगी की सरकार बनी है, तब से माफिया जेल में चले गए हैं और महिला बेफिक्र होकर सड़कों पर निकल सकती हैं. इसके साथ ही पीएम ने कोरोना काल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल हमारी सरकार ने आपके घरों तक राशन पहुंचाने का काम किया है ऐसा काम इससे पहले देश और प्रदेश में नहीं हुआ था.