उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों ने मनाई देव दीपावली - प्रयागराज में खिलाड़ी

प्रयागराज के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों ने दीप जला कर देव दीपावली मनाई. इस अवसर पर फुटबॉल, क्रिकेट समेत हर वर्ग के खिलाड़ियों ने ट्रैक की पूजा की और अपने उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

खिलाड़ियों ने दीप जलाकर की ट्रैक की पूजा.
खिलाड़ियों ने दीप जलाकर की ट्रैक की पूजा.

By

Published : Nov 26, 2020, 3:23 AM IST

प्रयागराज : संगम नगरी के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में खिलाड़ियों ने दीप जला कर देव दीपावली मनाई. हर साल छोटी दिवाली के दिन खिलाड़ी ट्रैक पूजा करते थे. लेकिन करोना काल के चलते इस बार देव दीपावली के दिन खिलाड़ियों ने ट्रैक पूजा की. इस कार्यक्रम में खिलाड़ियों सहित स्कूल प्रशासन भी मौजूद रहा.

प्रयागराज में एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में ट्रैक पूजा देव दीपावली पर दीप जलाकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था. फुटबॉल, क्रिकेट समेत हर वर्ग के खिलाड़ियों ने दिया और मोमबत्ती जलाकर ट्रैक पूजा की और अपने उज्जवल भविष्य की प्रार्थना ईश्वर से की.

इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि एक वर्ष बाद हम लोग एक जगह इकट्ठे होकर पूजा कर रहे हैं. इससे एक नये उत्साह का संचार हुआ है. क्योंकि यहां से फुटबॉल हो चाहे क्रिकेट, हर वर्ग का खिलाड़ी नेशनल खेलने के लिए गया है. वहीं विद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि हमारा विद्यालय 147 साल पुराना है. खेल की बहुत बड़ी परंपरा इस विद्यालय में रही है. यहां के कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है. इस देव दीपावली के अवसर पर सभी खिलाड़ियों को बधाई भी देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details