उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Pitru Paksha 2021: जानिए 'पितृ विसर्जन अमावस्या' का महत्व, किस तरह पूजन विधि से दें पितरों को विदाई - प्रयागराज खबर

अमावस्या को इस मास की 'पितृ विसर्जन अमावस्या' कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद न किया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शांति मिलती है. पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध करने और तर्पण देने का विशेष महत्व होता है.

पितृपक्ष.
पितृपक्ष.

By

Published : Oct 5, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 2:42 PM IST

प्रयागराज:अमावस्या को इस मास की पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आए हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद न किया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शांति मिलती है. इस दिन दान करने का फल अमोघ होता है. साथ ही इस दिन राहु से संबंधित तमाम बाधाओं से मुक्ति पाई जा सकती है.

पितृ पक्ष के दिनों में पितरों का श्राद्ध व तर्पण किये जाने की परंपरा है. 15 दिनों तक चलने वाले पितृ पक्ष का समापन पितृ अमावस्या के दिन किया जाता है. इस बार पितृ अमावस्या 6 अक्टूबर को है. पितृ अमावस्या के इस दिन को सर्वपितरी श्राद्ध और पितृ विसर्जन का दिन भी कहा जाता है. मान्यता के अनुसार पितृ पक्ष के दिनों में धरती लोक पर आये पितरों को इस दिन विदाई दी जाती है. कहा जाता है कि पितृ अमावस्या के दिन पितर वापस अपने लोक लौट जाते हैं. उनकी विदाई के इस दिन पितरों से आशीर्वाद मांग कर उनको सम्मान के साथ विदा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और खास बात यह भी है की इस बार हस्त नक्षत्र पढ़ रहा है. यह पितृपक्ष का अंतिम दिन होता है. हिंदू धर्म में इस दिन का महत्व बहुत अधिक है. जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास से नमन कर अपने पितरों को विदा करता है. उसके पितृ देव उसके घर-परिवार में खुशियां भर देते हैं. जिस घर के पितृ प्रसन्न होते हैं. पितरों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म को महत्वपूर्ण माना गया है.

जानकारी देते ज्योतिषाचार्य पंडित बिजेंद्र मिश्र.

पितरों की शांति के लिए पितृ विसर्जन अमावस्या को श्राद्ध करने का नियम है. यह बात भी सत्य है कि आप सभी पितरों की तिथि याद भी नहीं रख सकते. इसलिए पितृ विसर्जन अमावस्या को श्राद्ध किया जाता है. इस दिन ब्राह्मण को घर पर बुलाया जाता है और उन्हें भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है और यह भी मान्यता है कि इस दिन अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान जरूर करना चाहिए. दान करने से आने वाले संकट कट जाते हैं या टल जाते हैं.

पितृ विसर्जन अमावस्या कैसे करें पितरों की विदाई


ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष के दौरान पितर धरती पर उतरते हैं और अमावस्या के दिन उनकी विदाई की जाती है. इस दिन धरती पर आए सभी पितरों की विधिवत विदाई की जाती है. और उनकी आत्मा की शांति के उपाय किए जाते हैं. सुबह स्नान करके शुद्ध मन से भोजन बनाएं. भोजन पूरी तरह से सात्विक होगा और इसमें लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं होगा. इसमें खीर-पूरी जरूर होना चाहिए.

भोजन कराने और श्राद्ध करने का समय मध्यान का होना चाहिए. ब्राह्मण को भोजन, गाय को भोजन, कुत्ते के लिए, चींटी के लिए, कौआ के लिए और देवताओं के लिए भोजन निकाल दें. इसके बाद हवन करें. इतना करने के बाद आप ब्राह्मण को भोजन कराएं. इसके बाद ब्राह्मण का तिलक करें और श्रद्धापूर्वक दक्षिणा देकर विदा करें. बाद में घर के सभी सदस्य एक साथ मिलकर भोजन करें. पितरों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. पितरों की विदाई को लेकर एक मान्यता यह भी कि पितर अगर अपने परिवार की विदाई से प्रसन्न हुए तो अपने साथ उनकी सभी परेशानियां लेकर चले जाते हैं.


क्या करें दान ?

पूर्वजों की मनपसंद चीजों का दान करें. तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, गुड़, चांदी, पैसा, नमक, फल का दान कर सकते हैं. विष योग, गुरु चांडाल योग है. पितृदोष हैं इन सब दोष की शांति बड़ी आसानी से हो जाती है. क्योंकि पितर की अगर हम शांति कर लेते हैं. तो अग्नि से आदि से या राहु के मंत्रों का भी जप कर ले. तब इन सारे योगों के दोषों के निवित् का अवसर मिलता है .

इसे भी पढें-वरदान साबित होगा पितृपक्ष में समस्त जीव जंतुओं को भोजन देना

Last Updated : Oct 5, 2021, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details