प्रयागराज:बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की निशानदेही पर पुलिस ने पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही 24 घंटे की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद अली अहमद को वापस नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. सात महीने से फरार चल रहे अली अहमद ने 30 जुलाई को जिला अदालत में सरेंडर किया था.जिसके बाद पुलिस ने अली को कोर्ट के आदेश पर रिमांड पर लेकर पूछताछ की. हालांकि 24 घंटे की पूछताछ में पुलिस को कुछ खास जानकारी तो नहीं मिली लेकिन उसकी निशानदेही पर पिस्टल जरूर बरामद कर ली है.
बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे अली की रविवार को ली गई पुलिस रिमांड की अवधि सोमवार को समाप्त हो गई. इसके बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अली को पुलिस ने नैनी सेंट्रल जेल वापस भेज दिया. सूत्रों के मुताबिक 24 घंटे की रिमांड में करेली पुलिस ने अली की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हुई पिस्टल बक्शी मोड़ा के पास से बरामद की है.रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने अली से कई मामलों से जुड़े बहुत सारे सवाल पूछे लेकिन अली अधिकतर सवालों के जवाब में चुप्पी ही साधे रहा. पुलिस के कई सवालों पर अली यही बोल रहा था कि उन घटना स्थल पर वो मौजूद ही नहीं था. हालांकि पुलिस अफसरों का दावा है कि अली ने रिमांड के दौरान एक पिस्टल और कारतूस बरामद करवाई है, जो उसके द्वारा बक्शी मोढ़ा इलाके के जंगलों में छिपाकर कर रखी गई थी.