प्रयागराज : संगम नगरी प्रयागराज में महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के लिए एक नई शुरुआत की जाने वाली है. नगर निगम की तरफ से पिंक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारियां की जा रही है. इन पिंक वेंडिंग जोन को सबसे पहले नैनी इलाके में स्थापित किया जाएगा. आने वाले दिनों में शहर के दूसरे इलाकों में भी पिंक वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे.
महिलाओं के लिए पिंक बस, पिंक टॉयलेट और पिंक बूथ तो आपने कई जगह देखे होंगे लेकिन अब संगम नगरी में महिलाओं के लिए इन सुविधाओं के अलावा पिंक वेंडिंग जोन की सुविधा भी शुरू की जाने वाली है. शहर में सबसे पहले नैनी इलाके से इसकी शुरुआत की जाएगी. एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी के पास पिंक वेंडिंग जोन बनाने के लिए निरीक्षण के कार्य हो चुका है. महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने अफसरों के साथ वेंडिंग जोन के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है. इसके साथ ही उस जगह पर जल्द से वेंडिंग जोन को व्यवस्थित रूप से बनाने का निर्देश भी दिया है.
महिला दुकानदारों को एलॉट किए जाएंगे दुकान :पार्षद नीलम यादव ने नगर निगम के पिंक वेंडिंग जोन बनाने के फैसले की जमकर सराहना की है. उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं चला रहे हैं. इसी को देखते हुए नगर निगम ने प्रयागराज में सड़क किनारे ठेला, पटरी पर दुकान लगाने वाली महिलाओं के लिए पिंक वेंडिंग जोन की शुरुआत करने की योजना तैयार कर ली है.