प्रयागराज/अयोध्याःभारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर संगम नगरी प्रयागराज और अयोध्या के संतों में गुस्सा भड़क उठा है. अभी उनकी यात्रा ही विपक्ष के निशाने पर थी. प्रयागराज में जहां तीर्थ पुरोहितों ने सोमवार को प्रदर्शन कर राहुल गांधी का पुतला जलाया. वहीं, अयोध्या के अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने राहुल गांधी पर तंज कसा है.
राहुल गांधी और कांग्रेस रावण की तरहःभारत जोड़ो यात्रा लेकर निकले राहुल गांधी के बयान भारत को पुजारियों का नहीं तपस्वियों का देश बताने पर अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने राहुल गांधी और कांग्रेस को रावण की तरह बताया है. इतना ही नहीं राजू दास ने कहा कि 'राहुल गांधी मानसिक रूप से विक्षिप्त हो चुके हैं. राहुल गांधी के बयान के बाद हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास (Ayodhya Mahant Raju Das) ने कहा कि साल 2014 से पहले राहुल गांधी और उनकी पार्टी भगवान राम को काल्पनिक बताती थी. हिंदू धर्म पर आरोप लगाती थी. संतो को आतंकवादी घोषित करने का प्रयास करती थी. लेकिन जैसे ही सरकार बदली और देश की जनता का मन बदला वैसे ही कांग्रेस भी बदल गई है. कांग्रेस और कांग्रेसी बगुला भगत है. राहुल गांधी पहले भी सीताराम और सियाराम में फर्क कर चुके हैं. हिंदू और हिंदुत्व उनकी नजर में अलग-अलग है. इसलिए उनसे बहुत बेहतर उम्मीद नहीं की जा सकती. जिस तरह से उन्होंने पुजारी और तपस्वी में फर्क किया है. मेरा सवाल है की तपस्वी तो रावण भी था लेकिन उसके कृत्य को दुनिया जानती है. आज राहुल गांधी और कांग्रेस का कृत्य भी रावण की तरह ही है. राहुल गांधी का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है वह मानसिक विक्षिप्त हो चुके हैं. उन्हें बस प्रधानमंत्री की कुर्सी दिखाई दे रही है. उनके बयान को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.'