प्रयागराजःशहर से घूरपुर की तरफ आ रही पिकअप गाड़ी में अचानक आग लगाने का मामला सामने आया है. इस पिकअप में बाइक एजेंसी की नई बाइक लदी हुई थीं. इरादतगंज ओवरब्रिज के पास संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची फ्रायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
प्रयागराजः आग का गोला बनी बाइक ले जा रही पिकअप कार, बाल-बाल बचा चालक - संदिग्ध परिस्थितियों में बोलेरो पिकअप में लगी आग
यूपी के प्रयागराज में चलती पिकअप में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिकअप में लदी एजेंसी की नई बाइक धू-धूकर जल गईं. हालांकि चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई.
चलती पिकअप में लगी आग.
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी पिकअप में आग
हादसा घूरपुर थाना क्षेत्र के इरादतगंज गोल चौराहे के पास हुआ. पिकअप पर लदी सभी टीवीएस की न्यू बाइक ईश्वरदीन छेदीलाल टीवीएस एजेंसी जसरा जा रही थी. पिकअप के चालक के ने बताया कि बाइकों में पेट्रोल होने की वजह से स्पार्किंग होने से बाइक में ही आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पिकअप सहित टीवीएस की 5 बाइक जलकर राख हो गई. वहीं चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई.