उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में फरियादी से बूट पॉलिश करवाते DSP की तस्वीर वायरल - Naini Police Station

प्रयागराज के नैनी थाने में डीएसपी शुभम तोड़ी की व्यापारियों के साथ मीटिंग की एक फोटा वायरल हो गई. उस तस्वीर में थाने पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचा फरियादी डीएसपी के जूते में पॉलिश करता नजर आ रहा है. यह मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

थाने में फरियादी कर रहा डीएसपी की बूट पॉलिश.
थाने में फरियादी कर रहा डीएसपी की बूट पॉलिश.

By

Published : Jan 9, 2021, 11:34 AM IST

प्रयागराज:जिले की नैनी थाने से डीएसपी शुभम तोड़ी का एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में वे एक मोची से जूते पॉलिश करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल फोटो के साथ कहा जा रहा है कि डीएसपी फरियादी से जूते पॉलिश करवा रहे हैं. हालांकि डीएसपी ने मामले पर सफाई दी है.

दरअसल, पूरा मामला तब उजागर हुआ जब थाने में व्यापारियों के साथ मीटिंग के दौरान की एक फोटा वायरल हो गई. वायरल तस्वीर में डीएसपी के साथ कई व्यापारी बैठकर बातचीत कर रहे हैं. उसी दौरान वहां बैठा हुआ मोची उनके जूते में पॉलिश कर रहा है.

फरियादी से जूता चमकवाने की तस्वीर वायरल

शुक्रवार को वायरल हुई तस्वीर नैनी थाने की है. कहा जा रहा है कि शिकायत लेकर पहुंचे मोची की फरियाद सुनने से पहले ही डीएसपी ने उसे अपने जूते चमकाने का हुक्म दे दिया. वायरल तस्वीर के मुताबिक, नैनी थाने में व्यापारियों के साथ डीएसपी की खुली बैठक चल रही थी. उसी दौरान मोची वहां पर बैठकर डीएसपी साहब के जूते में पॉलिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि मोची का काम करने वाले जियालाल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर 800 रुपये छीन लिये थे. जिसकी शिकायक लेकर वो थाने पहुंचा तो वहां व्यापारियों के साथ मीटिंग चल रही थी. जहां डीएसपी ने उससे पहले बूट पॉलिश करने की बात कही. बेबस मोची वहीं बैठकर साहब के जूते चमकाने में जुट गया.

वायरल तस्वीर ने कई सवाल किए खड़े

डीएसपी शुभम तोड़ी इन दिनों नैनी थाने का प्रभार भी संभाल रहे हैं. इस दौरान बीते कुछ दिनों में नैनी इलाके में चल रहे सभी तरह के अवैध कारोबारों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई भी की है. लगातार अवैध कारोबारों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से डीएसपी शुभम तोड़ी सुर्खियों में थे. लेकिन आज वायरल हुई इस तस्वीर ने उनकी अच्छी छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

वायरल तस्वीर पर डीएसपी ने दी सफाई

इस मामले पर डीएसपी शुभम तोड़ी का कहना है कि किसी साजिश के तहत उनकी तस्वीर को वायरल किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस मोची की तस्वीर वायरल है, वो अक्सर थाने में आकर पुलिस वालों के बूट पॉलिश कर आमदनी करता रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इलाके के माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ वो लगातार कार्रवाई कर रहे हैं, उससे परेशान होकर कुछ लोगों ने तस्वीर को गलत तरीके से पेश करते हुये वायरल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details