प्रयागराज:जिले की नैनी थाने से डीएसपी शुभम तोड़ी का एक फोटो वायरल हो रहा है. फोटो में वे एक मोची से जूते पॉलिश करते दिखाई दे रहे हैं. वायरल फोटो के साथ कहा जा रहा है कि डीएसपी फरियादी से जूते पॉलिश करवा रहे हैं. हालांकि डीएसपी ने मामले पर सफाई दी है.
दरअसल, पूरा मामला तब उजागर हुआ जब थाने में व्यापारियों के साथ मीटिंग के दौरान की एक फोटा वायरल हो गई. वायरल तस्वीर में डीएसपी के साथ कई व्यापारी बैठकर बातचीत कर रहे हैं. उसी दौरान वहां बैठा हुआ मोची उनके जूते में पॉलिश कर रहा है.
फरियादी से जूता चमकवाने की तस्वीर वायरल
शुक्रवार को वायरल हुई तस्वीर नैनी थाने की है. कहा जा रहा है कि शिकायत लेकर पहुंचे मोची की फरियाद सुनने से पहले ही डीएसपी ने उसे अपने जूते चमकाने का हुक्म दे दिया. वायरल तस्वीर के मुताबिक, नैनी थाने में व्यापारियों के साथ डीएसपी की खुली बैठक चल रही थी. उसी दौरान मोची वहां पर बैठकर डीएसपी साहब के जूते में पॉलिश कर रहा है. बताया जा रहा है कि मोची का काम करने वाले जियालाल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर 800 रुपये छीन लिये थे. जिसकी शिकायक लेकर वो थाने पहुंचा तो वहां व्यापारियों के साथ मीटिंग चल रही थी. जहां डीएसपी ने उससे पहले बूट पॉलिश करने की बात कही. बेबस मोची वहीं बैठकर साहब के जूते चमकाने में जुट गया.