उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में की गई थी ये मांग, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका - हाईकोर्ट इलाहाबाद

पंचायत चुनावों में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा देने की एक याचिका को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि याची अदालत से कानून बनवाना चाहता है. याची उचित फोरम में मुद्दा उठा सकता है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Nov 5, 2020, 9:20 PM IST

प्रयागराजः प्रदेश में पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा देने के लिए मौजूदा कानून में संशोधन की मांग में दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि याची अदालत से कानून बनवाना चाहता है, जो उसका काम नहीं है.

दिसंबर में हो सकते हैं चुनाव

यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की पीठ ने गोपाल कृष्ण पांडेय की जनहित याचिका पर दिया है. याची का कहना था कि पंचायत चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है. वर्तमान में कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जाए. क्योंकि परंपरागत नामांकन से भीड़ होने और संक्रमण बढ़ने का खतरा है.

याची ने यह बताया कारण

याची का कहना था कि नामांकन के दौरान कोरोना को लेकर जारी गाइड लाइन का पालन नहीं हो पाएगा. याची का यह भी कहना था कि ऑनलाइन नामांकन के लिए मौजूदा पंचायत चुनाव कानून में आवश्यक संशोधन किए जाएं, ताकि ऑनलाइन नामांकन करना संभव हो सके. कोर्ट ने याची की दोनों मांगों को नामंजूर करते हुए याचिका में हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया और कहा है कि याची उचित फोरम पर मुद्दा उठा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details