प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में एक पत्र याचिका दायर की गई है. यह याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी ने दायर की है. याचिकाकर्ता ने कहा कि महंत सोमवार शाम को जिन परिस्थितियों में मृत पाए गए, वह बेहद संदिग्ध और रहस्यमयी हैं.
सुनील कुमार उर्फ सुनील चौधरी ने निरंजनी अखाड़ा बाघंबरी गद्दी प्रयागराज के महंत व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी की संदिग्ध मौत की सीबीआई जांच की मांग के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष दाखिल इस जनहित याचिका में कहा गया है कि मठ की संपत्ति के गबन को लेकर विवाद है. अखबार की खबर में बड़े पुलिस अधिकारियों व भू-माफिया के लिप्त होने की आशंका जताई गई है. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इसलिए घटना की जांच सीबीआई से कराई जाय. या फिर प्रकरण की न्यायिक जांच हो या एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच हो. याचिका में प्रयागराज जिलाधिकारी व एसएसपी को जांच के दौरान निलंबित करने की भी मांग की गई है. याची का कहना है कि राज्य मशीनरी महंत की सुरक्षा करने में नाकाम रही है.