प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुरुवार को हनुमान मंदिर के निर्माण पर रोक लगाने की मांग में जनहित याचिका दाखिल की गई है. अधिवक्ता सुनीता शर्मा व प्रियंका श्रीवास्तव और समाजसेवी योगेंद्र प्रताप पांडेय की जनहित याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता विजय चंद्र श्रीवास्तव, पूजा मिश्रा और यादवेंद्र नाथ पांडेय के अनुसार याचिका में निर्माणाधीन मंदिर को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग भी की गई है, ताकि सड़क पर हो रहे अवरोध को हटाया जाए और उच्च न्यायालय में प्रवेश करने में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को कोई कठिनाई न हो.
याचिका में कहा गया है कि वर्तमान में हो रहे हनुमान मंदिर का निर्माण राज्य सरकार, कमिश्नर, डीएम, उपाध्यक्ष पीडीए, नगर आयुक्त और रजिस्ट्रार हाईकोर्ट की अनुमति से किया जा रहा है. निर्माणाधीन स्थल पर पुराने हरे पेड़ को भी काट दिया गया है. याचिका में राज्य सरकार द्वारा प्रमुख सचिव, प्रयागराज के कमिश्नर, डीएम, नगर आयुक्त, पीडीए उपाध्यक्ष, रजिस्ट्रार इलाहाबाद हाईकोर्ट आदि को विपक्षी के तौर पर पक्षकार बनाया गया है.