उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ याचिका दाखिल - prayagraj ka samachar

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ याचिका दाखिल की गई. पैगंबर मोहम्मद और पवित्र कुरान के संबंध में विवादित बयान देने पर रोक लगाने की मांग की.

पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ याचिका दाखिल
पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ याचिका दाखिल

By

Published : Dec 10, 2021, 10:27 PM IST

प्रयागराजः शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि किसी भी तरह से राजनीति से प्रेरित होकर पैगंबर मोहम्मद और पवित्र कुरान को उसमें घसीटा जाना उचित नहीं है.

याचिकाकर्ता युसूफ उमर अंसारी की अधिवक्ता सहर नकवी का कहना है कि वसीम रिजवी का लंबा अपराधिक इतिहास है. वह पैगंबर मोहम्मद और पवित्र कुरान पर विवादित टिप्पणी करके दुनिया भर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. कुरान इस्लाम की धार्मिक पुस्तक है. जिसमें दुनिया भर के मुस्लिमों की आस्था है. इसमें किसी प्रकार की संशोधन की बात करना अनुचित है. वह गलत इतिहास प्रस्तुत कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप

याचिका में मांग की गई है कि वसीम रिजवी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाए. उनके द्वारा की जा रही सोशल मीडिया पर तमाम इस्लाम विरोधी टिप्पणियों को हटाया जाए.

इसे भी पढ़ें- कानपुर देहात में पुलिस की बर्बरता पर चार साल की बच्ची ने कहा- मेरे डैडी को पुलिसवालों ने मारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details