उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृष्ण जन्म भूमि मथुरा-वृंदावन में शराब, मांस की बिक्री पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज - यूपी की ताजा खबर

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Apr 19, 2022, 6:31 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 7:29 AM IST

06:24 April 19

कृष्ण जन्म भूमि मथुरा-वृंदावन में शराब, मांस की बिक्री पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा-वृंदावन के 22 वार्डों में प्रदेश सरकार द्वारा शराब व मांस की बिक्री पर रोक लगाने के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है. यदि देश में एकता बनाए रखना है तो सभी समुदायों और धर्मों का समादर बहुत जरूरी है. देश में विविधताओं के बावजूद एकता यहां की खूबसूरती है. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रीतिन्कर दिवाकर तथा न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मथुरा के एक सामाजिक कार्यकर्ता शाहिदा की जनहित याचिका पर दिया गया है.

याचिकाकर्ता के द्वारा कहा गया है कि स्थानीय पुलिस लोगों को परेशान कर रही है. उन्हें ऐसा करने से रोका जाए और दारू व मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. अपनी पसंद का भोजन करना लोगों के मौलिक अधिकार का हिस्सा है. वहीं, कोर्ट ने कहा कि वह सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध की वैधता पर विचार नहीं कर रही है, क्योंकि याचिका में प्रतिबंध लगाने संबंधी शासनादेश को चुनौती नहीं दी गई है. कोर्ट ने आगे कहा कि मथुरा- वृंदावन एक पवित्र स्थान है और वहां बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं.

यह भी पढ़ें:छात्रा का अपहरण कर दुराचार करने के दोषी को 7 वर्ष की कारावास

मालूम हो कि 10 सितंबर 2021 को प्रदेश सरकार ने मथुरा -वृंदावन कृष्ण जन्म भूमि के 10 स्क्वायर किलोमीटर के दायरे में दारू व मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है. मथुरा के फूड प्रोसेसिंग अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग ने आदेश पारित कर मांस बेचने वाली दुकानों के पंजीकरण को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया था. स्थानीय प्रशासन के इस आदेश से दुखी होकर याची ने सामाजिक कार्यकर्ता की हैसियत से जनहित याचिका दाखिल की थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 19, 2022, 7:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details