प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं क्षेत्रीय विकास अधिकारी भर्ती 2018 का पुनरीक्षित परिणाम घोषित कर बचे 150 पदों को भरने की मांग करने वाली याचिका निस्तारित कर दिया. कोर्ट ने कहा कि याची एक हफ्ते में प्रत्यावेदन दे और सक्षम प्राधिकारी उस पर यथाशीघ्र निर्णय लें. यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने मुजफ्फरनगर के जनार्दन कौशिक की याचिका पर दिया है.
युवा कल्याण एवं विकास अधिकारी भर्ती के खाली बचे पदों को भरने की मांग वाली याचिका निस्तारित - प्रयागराज ताजा समाचार
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं क्षेत्रीय विकास अधिकारी भर्ती 2018 का पुनरीक्षित परिणाम घोषित कर बचे 150 पदों को भरने की मांग करने वाली याचिका निस्तारित कर दिया.
इलाहाबाद हाईकोर्ट
याची अधिवक्ता एम. ए. सिद्दीकी का कहना था कि उ. प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ ने 694 पदों की भर्ती निकाली थी. 16 सितंबर 2018 को परीक्षा हुई और 25 फरवरी 2019 को 680 पदों का परिणाम घोषित किया गया. शारीरिक दक्षता टेस्ट नहीं हो सका. अंतिम परिणाम घोषित किया गया, जिसमें याची का भी नाम शामिल है. अभी भी 150 पद भरे नहीं जा सके हैं. याचिका में पुनरीक्षित परिणाम घोषित कर पदों को भरने की मांग की गयी है.