उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े भूसा व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या - प्रयागराज न्यूज

प्रयागराज जिले के थरवई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक भूसा व्यापारी की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. वारदात को लेकर नाराज पीड़ितों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही की वजह से ये हत्या हुई है.

भूसा व्यापारी की हत्या
भूसा व्यापारी की हत्या

By

Published : May 24, 2021, 9:49 PM IST

प्रयागराज : थरवई थाना क्षेत्र के धर्मपुर ध्रुवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने एक भूसा व्यापारी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते हत्यारे मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.

जमीनी विवाद में हत्या !

अभी थरवई थाना क्षेत्र के पड़ेला गांव युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी घटना 24 घंटे के अंदर इसी थाना क्षेत्र में घट गई. आप को बता दें कि थरवई के ग्राम धर्मपुर धुर्वा के रहने वाले रामअचल यादव भूसा के थोक व्यापारी थे. इसी गांव के रहने वाले रिश्तेदार राजपाल यादव से उनका कुछ जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर पिछले दिनों पंचायत भी हुई थी. लेकिन आज मामला इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें रामअचल बुरी तरह घायल हो गए.

इसे भी पढे़ं-कोरोना से मृत शिक्षकों के आश्रितों को सहायक अध्यापक व लिपिक के पद पर मिलेगी नियुक्ति

पुलिस के मुताबिक जब लाठी-डंडे चले तो रामअचल को ज्यादा अधिक चोट लग गई. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक फिलहाल आरोपी राजभर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के चार बेटों की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल 24 घंटे के अंदर इन दोनों घटनाओं के हो जाने से पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details