प्रयागराज : थरवई थाना क्षेत्र के धर्मपुर ध्रुवा गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब कुछ लोगों ने एक भूसा व्यापारी की दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते हत्यारे मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है.
जमीनी विवाद में हत्या !
अभी थरवई थाना क्षेत्र के पड़ेला गांव युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या का मामला शांत नहीं हुआ था कि दूसरी घटना 24 घंटे के अंदर इसी थाना क्षेत्र में घट गई. आप को बता दें कि थरवई के ग्राम धर्मपुर धुर्वा के रहने वाले रामअचल यादव भूसा के थोक व्यापारी थे. इसी गांव के रहने वाले रिश्तेदार राजपाल यादव से उनका कुछ जमीनी विवाद चल रहा था. इसको लेकर पिछले दिनों पंचायत भी हुई थी. लेकिन आज मामला इतना तूल पकड़ लिया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे, जिसमें रामअचल बुरी तरह घायल हो गए.