प्रयागराज:उत्तर प्रदेश सरकार ने 49 हजार शिक्षक की भर्ती की घोषणा की है. जिसके बाद 14 दिसंबर से दिव्यांग अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. धरना प्रदर्शन के 17वें दिन इतनी ठंड में दिव्यांगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर इनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो यह सामूहिक आत्महत्या करने को बाध्य होंगे.
दिव्यांग अभ्यर्थियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, जानिए क्यों दी आत्मदाह की चेतावनी - demand for reservation in teacher recruitment
प्रयागराज में 14 दिसंबर से दिव्यांग अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. 17वें दिन इतनी ठंड में दिव्यांगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और मांग नहीं मानने पर आगे सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी.
'बीआई और एमआई कैटेगरी में आरक्षण को मान्यता नहीं'
अभ्यर्थियों का कहना है कि बीआई और एमआई कैटेगरी में भी उनकी आरक्षण को मान्यता नहीं दी जा रही है. अभ्यर्थियों का कहना है कि अभी तक 2760 सीटों के बदले 1777 सीटें ही भरी गईं हैं. इसे लेकर डिप्टी सीएम को भी ज्ञापन दिया गया है. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
कैंडल मार्च के बाद भूख हड़ताल
दिव्यांग अभ्यार्थियों का कहना है कि वह मांगों को लेकर गुरुवार को कैंडल मार्च निकालेंगे. जिसके बाद 4 तारीख से भूख हड़ताल पर जाएंगे. अगर तब भी मांगे नहीं मानी गई, तो यह सामूहिक आत्मदाह करने को मजबूर होंगे.