प्रयागराज: माघ मास का चौथा स्नान पर्व बसंत पंचमी में त्रिवेणी संगम सहित सभी प्रमुख स्नान घाटों पर लगभग 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रमुख स्नान पर्व के मद्देनजर गुरुवार अलसुबह से ही श्रद्धालुओं ने संगम में पुण्य लाभ के लिए डुबकी लगानी शुरू कर दी थी, जिसका सिलसिला देर शाम तक चलता रहा.
बसंत पंचमी का मुहूर्त बुधवार से ही लग गया था, जिसके चलते दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं ने बुधवार से ही संगम में आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी. प्रमुख स्नान पर्व के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गए थे. माघ मेले में वाहन का दबाव न बढ़े. इसके लिए एक दिन पूर्व चार पहिया वाहन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. स्नान पर्व के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में लगभग आठ किलोमीटर दायरे में 20 स्नान घाट बनाये गए थे, जिससे आसानी से स्नान किया जा सके.