प्रयागराज: शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है. पूरे नौ दिनों तक इस पर्व पर मां जगदंबा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि को लेकर जिले के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं त्रिवेणी संगम पर आज आस्था का सैलाब उमड़ा. प्रयागराज सहित आसपास के जिलों से आए लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
नवरात्रि के चलते संगम के प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. पिछले तीन दिनों से जलस्तर में आई कमी के चलते घाटों पर दलदल व कीचड़ के चलते स्नान करने आए लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. नवरात्रि पर्व के चलते बंधवा स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. साथ ही शहर के प्रमुख देवी मंदिरों कल्याणी देवी, कालीबाड़ी, मुट्ठीगंज, आलोक शंकरी और चुंगी स्थित दुर्गा मंदिर पर सुबह से ही भीड़ नजर आई. वहीं पूजा पाठ के लिए नारियल और चुनरी अन्य सामानों की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दुकानों पर देखी गई.