उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: नवरात्रि के पहले दिन संगम पर दिखा आस्था का सैलाब, मंदिरों में बढ़ी रौनक - बंधवा स्थित हनुमान मंदिर

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शारदीय नवरात्र के पहले दिन संगम में आस्था का सैलाब देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग संगम में स्नान करने पहुंचे.

people took a dip in sangam
नवरात्रि के पहले दिन संगम पर दिखा आस्था का सैलाब.

By

Published : Oct 17, 2020, 6:22 PM IST

प्रयागराज: शारदीय नवरात्र की शुरुआत आज से हो गई है. पूरे नौ दिनों तक इस पर्व पर मां जगदंबा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी. नवरात्रि को लेकर जिले के सभी मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. वहीं त्रिवेणी संगम पर आज आस्था का सैलाब उमड़ा. प्रयागराज सहित आसपास के जिलों से आए लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.

अलोप शंकरी देवी मंदिर.

नवरात्रि के चलते संगम के प्रमुख स्नान घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिली. पिछले तीन दिनों से जलस्तर में आई कमी के चलते घाटों पर दलदल व कीचड़ के चलते स्नान करने आए लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. नवरात्रि पर्व के चलते बंधवा स्थित हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. साथ ही शहर के प्रमुख देवी मंदिरों कल्याणी देवी, कालीबाड़ी, मुट्ठीगंज, आलोक शंकरी और चुंगी स्थित दुर्गा मंदिर पर सुबह से ही भीड़ नजर आई. वहीं पूजा पाठ के लिए नारियल और चुनरी अन्य सामानों की खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ दुकानों पर देखी गई.

पूजा का सामान खरीदते लोग.

सरकारी दिशा-निर्देशों के बाद मंदिरों के द्वार खोले जाने के बाद दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला. वहीं जिला प्रशासन के द्वारा प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई थी. इसके अलावा आने-जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही थी. दूरदराज से आए लोगों को मंदिर पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए यातायात विभाग के द्वारा जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई थी, जिससे दर्शनार्थियों को सुचारू रूप से मंदिर में दर्शन कराया जा सके.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज: यहां मां अलोप शंकरी के पालने की होती है पूजा, जानिये क्यों

श्रद्धालुओं का मानना है कि नवरात्रि पर्व से मां जगदंबा की कृपा से देश में चल रही महामारी से मुक्ति मिलेगी और सभी लोग अपना सामान्य जीवन फिर से जीने लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details